Saturday, 6 April 2024

Never lose the SMILE that makes u unique☺️✌️✨❣️

सुनसान होते घर

किसी दिन सुबह उठकर एक बार इसका जायज़ा लीजियेगा कि कितने घरों में अगली पीढ़ी के बच्चे रह रहे हैं ? कितने बाहर निकलकर नोएडा, गुड़गांव, पूना, बेंगलुरु, चंडीगढ़,बॉम्बे, कलकत्ता, मद्रास, हैदराबाद, बड़ौदा जैसे बड़े शहरों में जाकर बस गये हैं? 
 कल आप एक बार उन गली मोहल्लों से पैदल निकलिएगा जहां से आप बचपन में स्कूल जाते समय या दोस्तों के संग मस्ती करते हुए निकलते थे।
 तिरछी नज़रों से झांकिए.. हर घर की ओर आपको एक चुपचाप सी सुनसानियत मिलेगी, न कोई आवाज़, न बच्चों का शोर, बस किसी किसी घर के बाहर या खिड़की में आते जाते लोगों को ताकते बूढ़े जरूर मिल जायेंगे।
आखिर इन सूने होते घरों और खाली होते मुहल्लों के कारण क्या  हैं ?
भौतिकवादी युग में हर व्यक्ति चाहता है कि उसके एक बच्चा और ज्यादा से ज्यादा दो बच्चे हों और बेहतर से बेहतर पढ़ें लिखें। 
उनको लगता है या फिर दूसरे लोग उसको ऐसा महसूस कराने लगते हैं कि छोटे शहर या कस्बे में पढ़ने से उनके बच्चे का कैरियर खराब हो जायेगा या फिर बच्चा बिगड़ जायेगा। बस यहीं से बच्चे निकल जाते हैं बड़े शहरों के होस्टलों में। 
अब भले ही दिल्ली और उस छोटे शहर में उसी क्लास का सिलेबस और किताबें वही हों मगर मानसिक दबाव सा आ जाता है   बड़े शहर में पढ़ने भेजने का।
 हालांकि इतना बाहर भेजने पर भी मुश्किल से 1% बच्चे IIT, PMT या CLAT वगैरह में निकाल पाते हैं...। फिर वही मां बाप बाकी बच्चों का पेमेंट सीट पर इंजीनियरिंग, मेडिकल या फिर बिज़नेस मैनेजमेंट में दाखिला कराते हैं। 
4 साल बाहर पढ़ते पढ़ते बच्चे बड़े शहरों के माहौल में रच बस जाते हैं। फिर वहीं नौकरी ढूंढ लेते हैं । सहपाठियों से शादी भी कर लेते हैं।आपको तो शादी के लिए हां करना ही है ,अपनी इज्जत बचानी है तो, अन्यथा शादी वह करेंगे ही अपने इच्छित साथी से।
अब त्यौहारों पर घर आते हैं माँ बाप के पास सिर्फ रस्म अदायगी हेतु।
माँ बाप भी सभी को अपने बच्चों के बारे में गर्व से बताते हैं ।  दो तीन साल तक उनके पैकेज के बारे में बताते हैं। एक साल, दो साल, कुछ साल बीत गये । मां बाप बूढ़े हो रहे हैं । बच्चों ने लोन लेकर बड़े शहरों में फ्लैट ले लिये हैं। 
अब अपना फ्लैट है तो त्योहारों पर भी जाना बंद।
अब तो कोई जरूरी शादी ब्याह में ही आते जाते हैं। अब शादी ब्याह तो बेंकट हाल में होते हैं तो मुहल्ले में और घर जाने की भी ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है। होटल में ही रह लेते हैं।
 हाँ शादी ब्याह में कोई मुहल्ले वाला पूछ भी ले कि भाई अब कम आते जाते हो तो छोटे शहर,  छोटे माहौल और बच्चों की पढ़ाई का उलाहना देकर बोल देते हैं कि अब यहां रखा ही क्या है?
 खैर, बेटे बहुओं के साथ फ्लैट में शहर में रहने लगे हैं । अब फ्लैट में तो इतनी जगह होती नहीं कि बूढ़े खांसते बीमार माँ बाप को साथ में रखा जाये। बेचारे पड़े रहते हैं अपने बनाये या पैतृक मकानों में। 
कोई बच्चा बागवान पिक्चर की तरह मां बाप को आधा - आधा रखने को भी तैयार नहीं।
अब साहब, घर खाली खाली, मकान खाली खाली और धीरे धीरे मुहल्ला खाली हो रहा है। अब ऐसे में छोटे शहरों में कुकुरमुत्तों की तरह उग आये "प्रॉपर्टी डीलरों" की गिद्ध जैसी निगाह इन खाली होते मकानों पर पड़ती है । वो इन बच्चों को घुमा फिरा कर उनके मकान के रेट समझाने शुरू करते हैं । उनको गणित समझाते हैं कि कैसे घर बेचकर फ्लैट का लोन खत्म किया जा सकता है । एक प्लाट भी लिया जा सकता है। 
साथ ही ये किसी बड़े लाला को इन खाली होते मकानों में मार्केट और गोदामों का सुनहरा भविष्य दिखाने लगते हैं। 
बाबू जी और अम्मा जी को भी बेटे बहू के साथ बड़े शहर में रहकर आराम से मज़ा लेने के सपने दिखाकर मकान बेचने को तैयार कर लेते हैं। 
आप स्वयं खुद अपने ऐसे पड़ोसी के मकान पर नज़र रखते हैं । खरीद कर डाल देते हैं कि कब मार्केट बनाएंगे या गोदाम, जबकि आपका खुद का बेटा छोड़कर पूना की IT कंपनी में काम कर रहा है इसलिए आप खुद भी इसमें नहीं बस पायेंगे।
हर दूसरा घर, हर तीसरा परिवार सभी के बच्चे बाहर निकल गये हैं।
 वही बड़े शहर में मकान ले लिया है, बच्चे पढ़ रहे हैं,अब वो वापस नहीं आयेंगे। छोटे शहर में रखा ही क्या है । इंग्लिश मीडियम स्कूल नहीं है, हॉबी क्लासेज नहीं है, IIT/PMT की कोचिंग नहीं है, मॉल नहीं है, माहौल नहीं है, कुछ नहीं है साहब, आखिर इनके बिना जीवन कैसे चलेगा?

भाईसाब ये खाली होते मकान, ये सूने होते मुहल्ले, इन्हें सिर्फ प्रोपेर्टी की नज़र से मत देखिए, बल्कि जीवन की खोती जीवंतता की नज़र से देखिए। आप पड़ोसी विहीन हो रहे हैं। आप वीरान हो रहे हैं।
आज गांव सूने हो चुके हैं 
शहर कराह रहे हैं |
सूने घर आज भी राह देखते हैं.. बंद दरवाजे बुलाते हैं पर कोई नहीं आता

Tuesday, 19 January 2021

शरारती चूहे की कहानी(Hindi short Stories with moral for kid's)

          👉 शरारती चूहा

( Hindi short stories with moral for kids )

गोलू के घर में एक शरारती चूहा आ गया। वह बहुत छोटा सा था मगर सारे घर में भागा चलता था। उसने गोलू की किताब भी कुतर डाली थी। कुछ कपड़े भी कुतर दिए थे। गोलू की मम्मी जो खाना बनाती और बिना ढके रख देती , वह चूहा उसे भी चट कर जाता था। चूहा खा – पीकर बड़ा हो गया था। एक दिन गोलू की मम्मी ने एक बोतल में शरबत बनाकर रखा। शरारती चूहे की नज़र बोतल पर पड़ गयी।  चूहा कई तरकीब लगाकर थक गया था , उसने शरबत पीना था।

चूहा बोतल पर चढ़ा किसी तरह से ढक्कन को खोलने में सफल हो जाता है।  अब उसमें चूहा मुंह घुसाने की कोशिश करता है।  बोतल का मुंह छोटा था मुंह नहीं घुसता।  फिर चूहे को आइडिया आया उसने अपनी पूंछ बोतल में डाली। पूंछ  शरबत से गीली हो जाती है  उसे चाट – चाट कर  चूहे का पेट भर गया। अब वह गोलू के तकिए के नीचे बने अपने बिस्तर पर जा कर आराम से करने लगा।

नैतिक शिक्षा – मेहनत करने से कोई कार्य असम्भव नहीं होता।

Moral of this short hindi story – Hard work with smartness is the key to success. Always focus on smart work.

Sunday, 17 January 2021

👉कुछ नया सीखे

मुश्किलों के दौर में थोड़ा संभल कर चलो,
अनुभवों से सीख लो और निखर कर चलो।
कठिनाइयाँ तो आएंगी और चली जाएंगी,
सजग होकर इसी तरह नए सफ़र पर चलो।

Tuesday, 15 December 2020

महान व्यक्ति्व

Created by  Santosh Kumar
सफलता की कहानी

कुछ लोग अपनी पढ़ाई 22 साल की उम्र में पूरी कर लेते हैं मगर उनको कई सालों तक कोई अच्छी नौकरी नहीं मिलती।
और कुछ लोग 25 साल की उम्र में किसी कंपनी के सीईओ बन जाते हैं और 50 साल की उम्र में हमें पता चलता है वह अब इस दुनिया में नहीं रहे, जबकि कुछ लोग 50 साल की उम्र में सीईओ बनते हैं और 90 साल तक आनंदित रहते हैं।
बराक ओबामा 55 साल की उम्र में रिटायर हो गये, जबकि ट्रंप 70 साल की उम्र में शुरुआत करते है।
कुछ लोग परीक्षा में फेल हो जाने पर भी मुस्कुरा देते हैं और कुछ लोग एक नंबर कम आने पर भी रो देते हैं।
किसी को बग़ैर कोशिश के भी बहुत कुछ मिल गया और कुछ सारी ज़िंदगी बस एड़ियां ही रगड़ते रहे।

हमेशा सकारात्मक सोच रखो

इस दुनिया में हर शख़्स अपने टाइम ज़ोन की बुनियाद पर काम कर रहा है ज़ाहिरी तौर पर हमें ऐसा लगता है कुछ लोग हमसे बहुत आगे निकल चुके हैं, और शायद ऐसा भी लगता हो कुछ हमसे अभी तक पीछे हैं, लेकिन हर व्यक्ति अपनी अपनी जगह ठीक है अपने अपने वक़्त के मुताबिक़, किसी से भी अपनी तुलना मत कीजिए।

समय का विशेष ध्यान रखें

आप अपने टाइम ज़ोन में रहें, 
इंतज़ार करें और इत्मीनान रखें, ना ही आपको देर हुई है और ना ही जल्दी, रब ने हम सबको अपने हिसाब से डिजा़इन किया है वह जानता है कौन कितना बोझ उठा सकता है किस को किस वक़्त क्या देना है
#BePositive 🤘

Sunday, 6 December 2020

विज्ञान की कुछ प्रमुख शाखाएँ

विज्ञान की शाखाए  परिभाषा/अर्थ

विज्ञान वह व्यवस्थित ज्ञान है, जो विचार, अवलोकन, अध्ययन और प्रयोग से मिलती है, जो किसी अध्ययन के विषय की प्रकृति या सिद्धान्तों को जानने के लिये किये जाते हैं। विज्ञान शब्द का प्रयोग ज्ञान की ऐसी शाखा के लिये भी करते हैं, जो तथ्य, सिद्धान्त और तरीकों को प्रयोग और परिकल्पना से स्थापित और व्यवस्थित करती है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि किसी भी विषय के क्रमबद्ध ज्ञान को विज्ञान कहते है।

1.एनाटोमी (Anatomy) ⇒यह जीव विज्ञान की वह शाखा है, जो शरीर की आंतरिक संरचना से संबंधित है।

2.एंथ्रोपोलोजी (Anthropology) ⇒यह विज्ञान की वह शाखा है जिसमें मानव के विकास रीति -रिवाज, इतिहास परम्पराओं से संबंधित विषयों का अध्ययन किया जाता है।

3.एस्ट्रोलोजी (Astrology) ⇒यह विज्ञान मानव के जीवन पर विभिन्न नक्षत्रों के प्रभावों का अध्ययन करता है, इसे ज्योतिषशात्र भी कहते हैं।

4.एस्ट्रोनोमी (Astronomy) ⇒यह खगोलीय पिण्डों का अध्ययन करने वाला विज्ञान है।

5.सिरेमिक्स (Ceramics) ⇒यह टेक्नोलॉजी की वह शाखा है जो चीनी मिट्टी के बर्तन तैयार करने से संबंधित है।

6.कीमोथिरेपी (Chemotheraphy) ⇒यह चिकित्सा विज्ञान की वह शाखा जिसमें रासायनिक यैगिकों से उपचार किया जाता है।

7.कोस्मोलोजी (Cosmology) ⇒यह समस्त ब्रह्माण्ड का अध्ययन करने वाली विज्ञान की एक शाखा है।

8.क्रायोजेनिक्स (Cryogenics) ⇒यह निम्न ताप के विभिन्न प्रयोगों तथा नियंत्रणों का अध्ययन करने वाला विज्ञान है।

9.इकोलोजी (Ecology) ⇒यह विज्ञान वनस्पतियों तथा प्राणियों के पर्यावरण या प्रकृति से संबंधो का अध्ययन करता है।

10.एंटोमोलोजी (Entomology) ⇒जंतु विज्ञान की यह शाखा कीट -पतगों का व्यापक अध्ययन करती है।

11.एपिडीमियोलोजी (Epidemiology)⇒चिकित्सा विज्ञान की यह शाखा महामारी और उनके उपचार से संबंधित है।

12.एक्स-बायोलोजी (Ex-biology) ⇒इस विज्ञान के द्वारा पृथ्वी को छोड़कर अन्य ग्रहों व उपग्रहों पर जीवन की संभावनाओं का अध्ययन किया जाता है।

13.जियोलॉजी (Geology) ⇒भूगर्भ संबंधी अध्ययन उसकी बनावट संरचना आदि का अध्ययन इस विज्ञान के द्वारा किया जाता है।

14.जियोलॉजी (Gerontology) ⇒भूगर्भ संबंधी अध्ययन, उसकी बनावट, संरचना आदि का अध्ययन किया जाता है।

15.जिरोंटोलॉजी (Gerontology) ⇒वृद्धावस्था से संबंधित तथ्यों का अध्ययन इस विज्ञान के द्वारा किया जाता है।

16.होर्टीकल्चर (Horticulture) ⇒फल-फूल व साग-सब्जी उगाने, बाग़ लगाने, पुष्प उत्पादन का अध्ययन इस विज्ञान के द्वारा किया जाता है।

17.हाइड्रोपैथी (Hydropathy) ⇒इस विज्ञान के द्वारा पानी से रोगों की चिकित्सा होती है ।

18.हाईजीन (Hygiene) ⇒स्वास्थ्य की देखभाल करने वाला यह स्वाथ्य का विज्ञान है।

19.होलोग्राफी (Holography) ⇒यह लेसर पुञ्ज से त्रिविमीय चित्र बनाने वाली एक विधि है।

20.होरोलोजी (Horology) ⇒यह समय मापने वाला विज्ञान है।

21.मैमोग्राफी (Maemmography) ⇒यह स्त्रियों में पाये जाने वाले ब्रेस्ट कैंसर की जाँच करने वाले चिकित्सा विज्ञान की शाखा है।

22.मित्रियोलोजी (Metreology) ⇒मौसम की दशाओं में होने वाली क्रियाओं तथा परिवर्तनों का अध्ययन इस विज्ञान के द्वारा किया जाता है।

23.मौरफोलोजी (Morphology) ⇒पृथ्वी पर पाये जाने वाले प्राणियों तथा पौधों की संरचना, रूप प्रकार आदि अध्ययन इस विज्ञान के द्वारा किया जाता है।

24.न्यूरोलोजी (Neurology) ⇒मानव शरीर की नाड़ियों या तंत्रिकाओं का अध्ययन तथा उपचार इस विज्ञान के द्वारा किया जाता है।

25.ओडोन्टोग्राफी (Odontography) ⇒दांतों का अध्ययन करने वाली चिकित्सा विज्ञानं की यह एक शाखा है।

26.ऑप्टिक्स (Optics) ⇒प्रकाश के प्रकार व गुणों का अध्ययन करने वाले भौतिकशास्त्र की यह एक शाखा है।

27.ऑरनीथोलॉजी (Ornithology) ⇒इस विज्ञान में पक्षियों से संबंधित अध्ययन किया जाता है।

28.ऑस्टियोलॉजी (Osteology) ⇒प्राणिविज्ञान की इस शाखा में हड्डियों का अध्ययन किया जाता है।

29.पोमोलॉजी (Pomology) ⇒यह विज्ञान फलों के अध्ययन से संबंधित है।

30.सिस्मोलॉजी (Seismology) ⇒विज्ञान की इस शाखा द्वारा भूकम्पों का अध्ययन किया जाता है।

31.एरोनौटिक्स (Aeronautics) ⇒इस विज्ञान की शाखा के अन्तगर्त वायुयान संबंधी तथ्यों का अध्ययन होता है।

32.एस्थेटिक्स (Asethetics) ⇒इस शाखा के अन्तगर्त सौंदर्य शास्त्र का अध्ययन होता है।

33.एग्रोस्टोलॉजी (Agrostology) ⇒यह घासों से संबंधित विज्ञान की शाखा है।

34.अरबोरीकल्चर (Arbori Culture) ⇒यह वृक्ष उत्पादन संबंधी विज्ञान की शाखा है।

35.आरकियोलॉजी (Archaeology) ⇒यह पुरातत्व संबंधी विज्ञान की शाखा है।

36.एस्ट्रोफिजिक्स (Astrophysics) ⇒यह नक्षत्रों के भौतिक रूप से संबंधित खगोलीय अर्थात खगोल भौतिकी विज्ञान की शाखा है।

37.कैलिस्थेनिक्स (Calisthenics) ⇒इस शाखा के अंतगर्त शारीरिक सौन्दर्य एवं शक्तिवर्धक व्यायामों की विधियों संबंधी ज्ञान का अध्ययन होता है।

38.कांकोलॉजी (Conchology) ⇒इस शाखा के अंतगर्त शंखविज्ञान का अध्ययन होता है।

39.कास्मोगोनी (Cosmogony) ⇒इस शाखा के अंतगर्त ब्रह्माण्डोत्पत्ति सिद्धान्त का अध्ययन।

40.कस्मोग्राफी (Cosmography) ⇒इस शाखा के अन्तगर्त विश्व रचना संबंधी ज्ञान का अध्ययन होता है।

41.क्रिप्टोग्राफी (Cryptography) ⇒इस शाखा के अन्तगर्त गूढ़लेखन या बीजलेखन संबंधी ज्ञान का अध्ययन होता है।

42.एपीग्राफी (Epigraphy) ⇒इस शाखा के अंतगर्त शिलालेख संबंधी ज्ञान का अध्ययन होता है।

43.एथनोग्राफी (Ethonography) ⇒इस शाखा के अंतगर्त मानव जाती का अध्ययन होता है।

44.इथोलोजी (Ethology) ⇒इस शाखा के अन्तगर्त जीवों की जातियों के विभेदों का अध्ययन किया जाता है।

45.जेनीकोलॉजी (Genecology) ⇒इस शाखा के अन्तगर्त जीवों की जातियों के विभेदों का अध्ययन होता है।

46.जियोडेसी (Geodesy) ⇒इस शाखा के अन्तगर्त भूगणित ज्ञान का अध्ययन किया जाता है।

47.जियोमेडीशिन (Geomedicine) ⇒यह औषधि शास्त्र की वह शाखा है जो जलवायु तथा वातावरण का स्वास्थ्य पर प्रभाव का अध्ययन करती है।

48.हीलियोथिरेपी (Heliotherapy) ⇒सूर्य के प्रभाव से चिकित्सा करने की प्रकिया कहते हैं।

49.हाइड्रोपोनिक्स (Hydroponics) ⇒इस शाखा के अंतगर्त जल संवर्धन का अध्ययन किया जाता है।

50.हाइड्रोस्टेटिक्स (Hydrostatics) ⇒इस शाखा के अंतगर्त द्रव्यस्थैतिक का अध्ययन किया जाता है।

51.लेक्सीकोग्राफी (Lesicography) ⇒यह शब्दकोश संकलन तथा लिखने की कला है।

52.न्यूमरोलॉजी (Numerolgoy) ⇒यह विज्ञान की वह शाखा है जिसमें अंकों का अध्ययन किया जाता है।

53.न्यूमिसमेटिक्स (Numismatics) ⇒इस विज्ञान की शाखा के अंतगर्त पुराने सिक्कों का अध्ययन होता है।

54.फिकोलॉजी (Phycology) ⇒इन शाखा के अंतगर्त शैवालों का अध्ययन होता है।

55.सेलीनोलॉजी (Selinology) ⇒इस शाखा के अंतगर्त चन्द्रमा के मूल स्वरूप तथा गति के वर्णन का अध्ययन किया जाता है।

56.सेरीकल्वर (Sericulture) ⇒इस शाखा के अंतगर्त रेशम के कीड़े के पालन और उनसे रेशम के उत्पाद का अध्ययन किया जाता है।

57.टेलीपेथी (Telephathy) ⇒इस शाखा के अंतगर्त मानसिक संक्रमण की प्रकिया का अध्ययन होता है।

58.हिप्नोलॉजी (Hypnology) ⇒इस शाखा के अंतगर्त नींद का अध्ययन होता है।

59.टॉक्सीकोलॉजी (Toxicology)⇒इस शाखा के अंतगर्त विषों के बारे में अध्ययन होता है।

Saturday, 5 December 2020

General knowledge

GENERAL KNOWLEDGE

. नींबू में स्ट्राबेरी के मुकाबले अधिक शक्कर होती है। 
 
. आठ प्रतिशत लोगों में एक अतिरिक्त पसली होती है। 
 
. दुनिया के 85 प्रतिशत पौधे समुद्र के अंदर होते हैं।
 
. हवायन अल्फाबेट सिर्फ 13 होते हैं। 
 
. अगस्त में सबसे ज्यादा लोग पैदा होते हैं। 
 
. खाने का स्वाद उसमें सलाइवा (लार) मिलने के बाद ही आता है। 
 
. औसतन लोग बिस्तर में जाने के 7 मिनिट में सो जाते हैं। 
 
. भालू के 42 दांत होते हैं। 
 
. दुनिया में 11 प्रतिशत लोग बाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं। 

. शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है। 
 

Never lose the SMILE that makes u unique☺️✌️✨❣️