Created by Santosh Kumar
सफलता की कहानी
और कुछ लोग 25 साल की उम्र में किसी कंपनी के सीईओ बन जाते हैं और 50 साल की उम्र में हमें पता चलता है वह अब इस दुनिया में नहीं रहे, जबकि कुछ लोग 50 साल की उम्र में सीईओ बनते हैं और 90 साल तक आनंदित रहते हैं।
बराक ओबामा 55 साल की उम्र में रिटायर हो गये, जबकि ट्रंप 70 साल की उम्र में शुरुआत करते है।
कुछ लोग परीक्षा में फेल हो जाने पर भी मुस्कुरा देते हैं और कुछ लोग एक नंबर कम आने पर भी रो देते हैं।
किसी को बग़ैर कोशिश के भी बहुत कुछ मिल गया और कुछ सारी ज़िंदगी बस एड़ियां ही रगड़ते रहे।
हमेशा सकारात्मक सोच रखो
इस दुनिया में हर शख़्स अपने टाइम ज़ोन की बुनियाद पर काम कर रहा है ज़ाहिरी तौर पर हमें ऐसा लगता है कुछ लोग हमसे बहुत आगे निकल चुके हैं, और शायद ऐसा भी लगता हो कुछ हमसे अभी तक पीछे हैं, लेकिन हर व्यक्ति अपनी अपनी जगह ठीक है अपने अपने वक़्त के मुताबिक़, किसी से भी अपनी तुलना मत कीजिए।
समय का विशेष ध्यान रखें
आप अपने टाइम ज़ोन में रहें,
इंतज़ार करें और इत्मीनान रखें, ना ही आपको देर हुई है और ना ही जल्दी, रब ने हम सबको अपने हिसाब से डिजा़इन किया है वह जानता है कौन कितना बोझ उठा सकता है किस को किस वक़्त क्या देना है
#BePositive 🤘
No comments:
Post a Comment